बलौदाबाजार : आपदा पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

 


बलौदाबाजार, 25 जून (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है।

उन्होंने मृतक के वैध वारिसान के बैंक खाते में उक्त राशि जमा कराने के निर्देश सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम जंगलोर निवासी मंजू घृतलहरे पति चन्द्रप्रकाश की खाना बनाते समय आग से जलने के कारण मृत्यु हो गई थी। राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के प्रावधान के अनुसार मृतक के निकटतम वैध वारिसान पति चन्द्रप्रकाश पिता दिलकुमार घृतलहरे को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/ केशव