रायगढ़ : विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी सात को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

 


रायगढ़, 06 मार्च (हि.स.)। विधायक रायगढ़ एवम प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी गुरुवार प्रातः 8 बजे रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर बिलासपुर जांजगीर शक्ति सड़क मार्ग से अपराह्न 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने पुसौर पहुंचेंगे। तत्पश्चात सड़क मार्ग से एक बजे रायगढ़ मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 1.30 बजे डिग्री कॉलेज रायगढ़ के वार्षिकोत्सव आयोजन में शामिल होंगे।अपरान्ह 3 बजे ग्राम जुर्डा में आयोजित जिलास्तरीय पशु मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 4 बजे महापल्ली स्थित स्वर्गीय हेमसुंदर गुप्ता की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान