धमतरी : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास

 


धमतरी, 24 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके पूर्व 24 जनवरी को शहर के डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में मुख्य समारोह के लिए अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें मार्चपास्ट, सलामी हुई और विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए बुधवार को डा शोभाराम देवांगन बालक शाला में सुबह अंतिम रिहर्सल हुआ। रिहर्सल कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी प्रशांत ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी वहां मौजूद थे। रिहर्सल की शुरूआत अतिथियों के स्वागत पश्चात शुरू हुआ। गरिमामय समारोह की समुचित तैयारी के तहत कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी का मंच पर आगमन हुआ। परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर एसपी प्रशांत ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी, इसके लिए पीएचई, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत समेत विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निर्माण किया जा रहा है। झांकी निर्माण में अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए है। झांकियों के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रस्तुति होगी। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर होंगे। डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात सलामी व राष्ट्रगान तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा