रायपुर : बांग्लादेश मुक्ति युद्ध पर बनी फिल्म का राजीव भवन में प्रदर्शन

 


रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971, 52वीं वर्षगांठ की स्वर्ण जयंती के अवसर पर देश को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य जीत दिलाने व बांग्लादेश के निर्माण में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऐतिहासिक योगदान को उजागर करने वाली फिल्म को शनिवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में देखा गया। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने पदाधिकारियों और कंट्रोल रूम के सदस्यों के साथ इस फिल्म को देखा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल