ट्रक व बस में भीषण भिड़ंत, चालक सहित 20 लाेग घायल
रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा थानांतर्गत रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर ग्राम सेमरिया के पास बुधवार को ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में दाखिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी सेमरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया है। बस की सीटें भी उखड़ गई है। माैके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से घायलाें काे बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेकाहारा, रायपुर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गायत्री प्रसाद धीवर