जांजगीर : नाबालिग पुत्री का गला दबाकर पिता एवं सौतेली मां ने की थी हत्या, दोनों गिरफ्तार

 
































कोरबा/ जांजगीर-चाम्पा, 2 दिसंबर (हि. स.)। अपने ही नाबालिग पुत्री को गला दबाकर पिता एवं सौतेली मां ने हत्या किया है। हत्या की घटना को आरोपितों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की झूठी सूचना थाना जांजगीर को दी गई। नाबालिग पुत्री की किसी अन्य नाबालिग बालक से प्रेम संबंध था, जिस कारण से आरोपित पिता, सौतेली मां द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपितों के विरुद्ध शनिवार को कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

29 नवंबर की सुबह मृतिका के पिता विजय कुमार उम्र 38 वर्ष द्वारा मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिग पुत्री 28 नवंबर की रात्रि 10:00 बजे से 29 नवंबर सुबह 4:00 बजे के मध्य घर में पड़ी रस्सी से अपने कमरे के पंखे से गले में फंसाकर आत्महत्या कर ली है। रस्सी टूटने से वह पर गिर गई। सूचना पर थाना जांजगीर में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई कर जांच में लिया। मृतिका का पोस्टमार्टम डाक्टरों के टीम से कराया गया। डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु दम घुटने से हत्यात्मक प्रवृति का होना बताया। मर्ग जांच दौरान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मृतिका के पिता विजय कुमार विजय एवं सौतेली माँ रेखा विजय से पूछताछ करने पर अपनी पुत्री का किसी अन्य लड़के के साथ संबंध का पता चलने के बाद बार-बार मना करने पर भी न मानने पर हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था, जिस कारण से माता पिता ने अपनी पुत्री की हरकत से छुटकारा पाने के लिए गला दबाकर हत्या कर रस्सी से पंखे से लटकाना बताए जाने पर तथा आरोपितों को विधिवत् गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी