बीजापुर : नक्सलियों के आईईडी विस्फोट से बाल-बाल बचे फरसेगढ़ थाना प्रभारी
बीजापुर, 15 मई (हि.स.)। जिल के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास आज बुधवार सुबह फरसेगढ़ थाना प्रभारी के कार काे नक्सलियों ने कमांड आईईडी से विस्फोट कर वाारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया, जिसमें कार सवार फरसेगढ़ थाना प्रभारी और आरक्षक बाल-बाल बच गए। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी ब्लाॅस्ट से दोनों सुरक्षित हैं, वाहन को आंशिक क्षति पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह एवं आरक्षक संजय कार में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए आज सुबह निकले थे। सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ाने का प्रयास किया। फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह और आरक्षक संजय दोनों सुरक्षित हैं। इस नक्सली आईईडी विस्फोट से वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे