विस्फोटक के साथ 04 नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर, 27 फरवरी(हि.स.)। जिला में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
बीजापुर पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना कुटरू से डीआरजी और थाना कुटरू का बल रानीबोदली, कत्तुर, मुकरम, ताड़मेर की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान कत्तुर मुर्गा बाजार के पास से पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर चार नक्सलियों सुदरू माडवी (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व. पीसा माडवी निवासी ग्राम कत्तुर, रामू बेडजा (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व. बंगा निवासी बेडजा ग्राम मुकरम, बुधराम ताती (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व.सन्नू ताती निवासी ग्राम मुकरम तथा सुखराम कलमू (मिलिशिया सदस्य) पिता लखमू कलमू निवासी ग्राम पोनडवाया को गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से एक टिफिन बम, एक पैकेट पेंसिल सेल, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, पटाखे बरामद किया गया है। नक्सलियों ने पूछताछ पर बताया कि पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने की नीयत से पगडंडी रास्ते में आईईडी लगाने के लिए निकले थे। गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया सदस्यों के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम 1967 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही उपरान्त आज मंगलवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
---------