मिनपा में महिला सरपंच को छोड़कर एक भी मतदाता नहीं पहुंचा मतदान के लिए

 


सुकमा, 07 नवंबर(हि.स.)। जिले में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान के चलते सुकमा जिले के कई इलाकों में वोटों की बोहनी नहीं हुई है। नक्सल प्रभावित कई ऐसे इलाके हैं, जहां अभी तक किसी ने वोट नहीं डाला है। इसी में से एक घुर नक्सल प्रभावित ग्राम मिनपा की महिला सरपंच ने साहस दिखाते हुए वोट देने पहुंची। लेकिन नक्सल प्रभावित मिनपा में गांव की महिला सरपंच को छोडक़र एक भी मतदाता नहीं पहुंचा। विदित हो कि मिनपा नक्सलियों का प्रभाव वाला इलाका है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद दोपहर दो बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार /मोहन /राकेश