कोरबा विस चुनाव 2023: ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य प्रारंभ

 
























कोरबा,07 नवंबर (हि .स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का कमीशनिंग आज मंगलवार झगरहा स्थित आईटी कॉलेज कोरबा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को कोरबा व कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लिए ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग किया गया। प्रेक्षक के.सी. जमातिया ने आईटी कॉलेज कोरबा में किए जा रहे कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप एवं गोपनीयता बनाए रखते हुए कमीशनिंग का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आगामी 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस हेतु प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।स्ट्रांग रूम में विधानसभा कोरबा व कटघोरा हेतु मशीनों का कमीशनिंग किया जा रहा है। एवं शेष रामपुर व पाली तानाखार विधानसभा का 08 नवम्बर को कमीशनिंग किया जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी