कोरबा: सेक्टर ऑफिसर व मास्टर ट्रेनर को दिया गया ईव्हीएम कमिशनिंग का प्रशिक्षण

 










































कोरबा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत रामपुर व कटघोरा विधानसभा में नियुक्त किए गए सभी सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. एमएम जोशी ने मतदान प्रक्रिया के लिए कमीशनिंग की आवश्यकता के साथ ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की तैयार करने की जानकारी दी गई। उनके द्वारा उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर व सेक्टर ऑफिसर को बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपैट के संचालन के साथ ही प्रत्येक मशीनों को एक दूसरे से कनेक्ट करना, ईव्हीएम को सील करना, मॉकपोल सहित अन्य गतिविधियों की विस्तार से बताया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे एवं एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी