सेंट्रल जीएसटी टीम ने गुटखा कारोबारी के गोदाम व घर पर छापा मारा

 


रायपुर, 17 जनवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सेंट्रल जीएसटी टीम ने देर रात एक गुटखा कारोबारी के गोदाम व घर में छापा मारा । कार्रवाई बुधवार सुबह तक जारी रही ।टीम ने गुटखा कारोबारी के ठिकानों से गुटखा बनाने की मशीन समेत 11 बोरी गुटखा जब्त की है।

सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी देर रात दो इनोवा और एक स्कार्पियो से महासमुंद पहुंची।जीएसटी की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए महासमुंद के नयापारा इलाके में दबिश दी।स्थानीय अधिकारियों के अनुसार नयापारा इलाके में पुलिस चौकी के पास धीरज सरफराज नामक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में नकली सितार गुटखा को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।छापे के भारी मात्रा में सितार नामक नकली गुटखा बरामद किया गया है।जीएसटी की टीम ने नकली गुटखा बनाने वाली मशीन को जब्त कर लिया है। इस मामले में खाद्य विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी दी गई है।मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा