रायपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें : मिश्रा

 


रायपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने शुक्रवार को रेडक्रॉस सभाकक्ष जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में जिले के सारे बैंकों की प्रतिनिधि, जिले के सारे प्रमुख कार्यालय की प्रतिनिधि उप महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, डीडीएम, नाबार्ड, प्रवन्धक, जिला उद्योग केंद्र, संचालक, मत्स्य, अंत्यावसायी, खादी एवं उद्द्योग बोर्ड, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि आदि उपस्थित थे।

अबिनाश मिश्रा ने बैंकों को कृषि क्षेत्र और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कार्य करने कहा। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दावा भुगतान को शीघ्र करने का आग्रह किया। उन्होंने जिले में चल रही विकसित भारत सकल्प यात्रा में बैंकों का योगदान बढ़ाने पर जोर दिया एवं सभी बैंकों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा जिससे ज्यादा से ज्यादा हितग्राही लाभान्वित हो। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण एवं पीएम स्वनिधि ऋण को अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने लघु उद्योग के क्षेत्र में भी हितग्राहियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनकी क्षमता के अनुरूप ऋण मुहैया कराने कहा।

अग्रिम जिला प्रबंधक अमित रंजन ने सभी बैंकों को निर्देशित किया, कि सभी सरकारी योजनाओं में सभी बैंक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे और उनके हितग्राहियों को उसकी सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ऋण आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने पर जोर दिया। बैठक में जिले की बैंकिंग सम्बन्धी प्रगति के आकड़ों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साथ ही वार्षिक क्रेडिट प्लान के तहत प्राथमिकता क्षेत्र पर विभिन्न शासकीय योजनाओं के अद्यतन उपलब्धि की समीक्षा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल