दंतेवाड़ा : गमपुर के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़, सर्चिंग जारी

 


दंतेवाड़ा, 16 फरवरी(हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के ग्राम गमपुर के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार की रात जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। आज शुक्रवार सुबह जवान जैसे ही नक्सलियों के इस इलाके में पहुंचे तो वहां मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है, गोलीबारी रुकी हुई है, इलाके की सर्चिंग जारी है।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर जवान निकले थे, गमपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग अभियान जारी है, जवानों के वापसी के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। जवानों और नक्सलियों के बीच जहां मुठभेड़ हुई है, यह इलाका ग्राम गमपुर बैलाडीला के तराई वाला क्षेत्र है, जिसे नक्सलियों का कोर एरिया माना जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे