बीजापुर: पीडिया के जंगल में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

 


बीजापुर, 11 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच पीडिया के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पुलिस ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है।

बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्रांतर्गत अंर्तगत दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके पीडिया के जंगल में सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा, स्पेशल टास्क फोर्स तथा सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का संयुक्त बल नक्सल उन्मूलन अभियान पर निकली थी। इस दौरान जवानो की पीडिया के जंगल में सोमवार सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया है। वहीं जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग खड़े हुए, मारे गये नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है, साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद एवं नक्सल सामग्री जब्त की गई है। इलाके में सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ में कई नक्सली घायल होने व मारे जाने की संभावना है। पुलिस पार्टी लौटी नहीं है, इसलिए पूरी जानकारी नही आई है, पुलिस पार्टी के वापसी के बाद विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे