नारायणपुर :: बोमरा पहाड़ी में हुई मुठभेड़, भाग खड़े हुए नक्सली, नक्सली कैंप ध्वस्त

 


नारायणपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज मंगलवार को डीआरजी की टीम नक्सल सर्चिंग गस्त हेतु ग्राम बोमरा, गुदुम, रेकाबेड़ा की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम बोमरा के समीप पहाड़ी पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ, जिसमें पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए, जंगल में मौके पर नक्सलियों का कैम्प मिला, जिसे सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। मौके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है। मुठभेड़ स्थल में खून के धब्बे मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने एवं मारे जाने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे