मुठभेड़ फालोअप: मारे गये नक्सली की पहचान आठ लाख का इनामी नक्सली कमांडर मनकेर : एसपी
कांकेर, 17 मार्च (हि.स.)। जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलपरस के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव की पहचान आठ लाख के इनामी नक्सली कमांडर मनकेर के रूप में हुई है। शव के साथ मौके से एलएमजी रायफल के साथ ग्रेनेड व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात डीआरजी की टीम चिलपरस के जंगल से कोयलीबेड़ा वापस पहुंची।
कांकेर एसपी आइके एलेसेला ने आज रविवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि नक्सली कमांडर राजू सलाम के मौजूदगी की सूचना पर जवानों की टीम शनिवार को चिलपरस के जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से जवानों का मुठभेड़ हो गया। दो घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। इसके बाद जवानों को मुठभेड़ स्थल से वर्दीधारी नक्सली का शव मिला। जिसकी पहचान नक्सली कमांडर मनकेर के रूप में हुई है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पर आठ लाख का इनाम घोषित है। जवानों ने मौके से मुठभेड़ स्थल से वर्दीधारी नक्सली के शव के साथ बिजीएल देशी लॉन्चर, नौ बिजीएल सेल, 12 बोर राउंड 11, 303 राउंड एक, वॉकी-टॉकी, नक्सलियों की वर्दी सहित सहित अन्य दैनिक नक्सल सामग्री बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे