सुरक्षा गार्ड पद के लिए रोजगार मेला 12-13 जून को
जगदलपुर, 10 जून (हि.स.)। जिला कौशल विकास प्राधिकरण लाईवलीहुड कॉलेज एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज आडावाल, जगदलपुर में 12 एवं 13 जून 2024 को सुबह 11 बजे से रखा गया है। प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के आधार पर सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर बॉम्बे मैनेजमेंट एंड सिक्योरिटी सर्विसेस के द्वारा चयन किया जाएगा। सभी तरह के योग्यताधारी 10वीं, 12वीं के महिला व पुरुष योग्य है आवेदन कर सकते है।
इच्छुक उम्मीदवार, अपना आधार कार्ड, जाति-निवास एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ 12 और 13 जून को सुबह 11 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल, जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बस्तर एवं लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर से संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे