जगदलपुर : कर्मचारी-अधिकारी ने योग तनाव मुक्त होकर कार्य करने सीखी योग क्रियाएं
जगदलपुर, 16 जून (हि.स.)। विश्व योग दिवस के पूर्व छत्तीसगढ़ पतंजलि योग समिति जगदलपुर के तत्वावधान में आज रविवार को आयोजित योग शिविर में विशेष रूप से कर्मचारी एवं अधिकारियों का योग सत्र रखा गया था। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर के नेतृत्व में आज प्रातः 5:30 बजे से 8:00 बजे तक स्थानीय सिरहसार चौक में कर्मचारी एवं अधिकारी ने योग सत्र में भाग लिया तथा कार्यालय / संस्था में तनाव मुक्त कार्य करने योग्य की क्रियाएं सीखी। अपने जीवन में योग अपनाने का संकल्प भी लिया।
कर्मचारी अधिकारी के विशेष योग सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा , विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर के कैलाश चौहान गजेंद्र श्रीवास्तव, आरडी तिवारी थे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने उपस्थित योग साधकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कार्यालय में तनाव मुक्त रहने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटे योग करना ही चाहिए तथा करें योग, रहे निरोग का नारा भी दिया। आज के आयोजन के लिए पतंजलि योग समिति के प्रभारी मनोज पाणिग्रही का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे