बिना सूचना अनुपस्थित कर्मचारी अपनी उपस्थिति करें सुनिश्चित

 

कोरबा/जांजगीर-चांपा 14 जनवरी (हि. स.)। कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जिला जांजगीर-चांपा से प्राप्त जानकारी अनुसार सुनिता यादव पति स्व. रामकुमार यादव, चौकीदार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गत 01 जनवरी 2025 से बिना सूचना अद्यतन अनुपस्थित हैं।

कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जांजगीर-चांपा ने बुधवार काे बताया कि संबंधित कर्मचारी को पत्र के माध्यम से कई बार पत्राचार तथा मौखिक सूचना दिया गया परंतु आज दिनांक तक उपस्थित नहीं हुए हैं। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जांजगीर-चांपा ने उन्हें कार्य पर अपनी उपस्थिति संबंधित कार्यालय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी