धमतरी : दलदल में फंसने से हाथी के बच्चे की मौत

 


धमतरी, 27 जुलाई (हि.स.)। जंगल के भीतर दलदल में फंसने से दो से तीन माह के हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम शव को निकालने में जुटी हुई है।

बिरगुड़ी व सांकरा रेंज के रेंजर दीपक गावड़े से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को सांकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम चंदनबाहरा के जंगल स्थित दलदल में एक हाथी के शव मिलने की जानकारी मिली। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंचे, तो दो से तीन दिन पहले हाथी के एक बच्चे का शव दलदल में फंसा हुआ मिला है। शव को देखने के बाद पता चल रहा है कि हाथी की मौत दो से तीन दिन पहले हुई है। मृत हाथी का बच्चा दो से तीन माह का है। इस हाथी के बच्चे को सिकासेर दल का बताया जा रहा है।

अंचल में हो रही तेज बारिश के चलते हाथी का बच्चा दलदल में फंस गया, जिससे उसकी मौत होने की आशंका है। घटना स्थल को देखने से पता चल रहा है कि अन्य हाथियों ने उन्हें निकालने की कोशिश की है, लेकिन निकालने में सफल नहीं रहे। इससे उनकी मौत हुई है। इधर घटना की सूचना मिलने पर रेंजर दीपक गावड़े सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हाथी के बच्चे का शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम समेत अन्य प्रक्रिया होगी।

इस संबंध में रेंजर दीपक गावड़े ने बताया कि, दलदल में फंसने की वजह से हाथी के बच्चे की मौत हुईं है। टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। देखने से लग रहा है कि मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी। मालूम हो कि दलदल में फंसने से हाथी के एक बच्चे की मौत इससे पहले भी धमतरी ब्लाक के डुबान क्षेत्र के ग्राम मोंगरी में हुई थी। उस समय वहां गरियाबंद-मैनपुर क्षेत्र से भटककर पहुंचे 21 हाथियों का दल आया हुआ था। हाथी का बच्चा 15 जून 2020 में फंसा था। ग्रामीण व वन विभाग की टीम निकालने पूरी कोशिश की थी, लेकिन अधिक गहराई में फंसने से हाथी की मौत 16 जून 2020 में हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर