बिजली विभाग की लापरवाही ,बिजली खंभे से चिपक कर लाइनमैन की दुखद मौत

 


कांकेर, 18 जून (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सुलंगी में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली खंभे से चिपक कर एक लाइनमैन किशुन दर्रो निवासी हल्बा चौकी की दुखद मौत हो गई। विदित हो कि विद्युत विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। बिजली कर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के खंभे में चढ़कर काम करते नजर आते हैं। इस मामले में भी ठेका कंपनियों की बिजली सुधार कार्यों में सुरक्षा की अनदेखी उजागर हो रहा है।

कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी मालिक राम ने बताया कि आज मंगलवार दोपहर में कोयलीबेड़ा क्षेत्र के सुलंगी गांव में बिजली का सुधार कार्य चल रहा था। इस दौरान बिजली सप्लाई चालू कर दिया गया। जिससे करंट की चपेट में आकर लाइनमैन किशुन दर्रो की मौत हो गई। काफी देर तक लाइनमैन खंभे में चिपका रहा। बिजली सप्लाई बंद करने के बाद उसके शव को नीचे उतारा गया, मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

----------------