जगदलपुर : लोकसभा निर्वाचन के तहत हुई निर्वाचन व्यय लेखा समाधान बैठक
जगदलपुर, 30 जून (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के तहत 10 बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अजजा) हेतु नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान ने आज रविवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन व्यय लेखा समाधान पर विस्तृत चर्चा की और अविलंब निर्वाचन व्यय लेखा मिलान सहित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष एवं निर्विघ्न निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुआ यह हम सभी की सक्रिय भागीदारी से सम्भव हुआ है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के 26 वें दिवस पर निर्वाचन व्यय लेखा समाधान बैठक कर निर्वाचन व्यय लेखा का जांचकर व्यय लेखा सम्बन्धी कार्रवाई को पूर्ण करने आवश्यक परामर्श दी जाती है। जिससे मतगणना के 30 दिवस के भीतर निर्वाचन आयोग को अंतिम रिपोर्ट प्रेषित किया जा सके। बैठक में एसडीएम जगदलपुर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भरत कौशिक,सहायक व्यय प्रेक्षक श्रीनिवास रथ सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा अभ्यर्थियों के साथ ही उनके निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे