बीजापुर : शिक्षा विभाग छात्रावास में बच्चों के प्रताड़ना मामले की कर रही है जांच

 


बीजापुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के एक मिशन छात्रावास में बड़ी कक्षाओं के छात्र के प्रताड़ना से दो छात्र प्रियांश एक्का और अग्रसेन एक्का छात्रावास से भागकर बीजापुर नया बस स्टैंड से बस में बैठकर दंतेवाड़ा अपने परिजनों के पास पहुंच गये। परिजनों ने इस घटना की शिकायत प्रशासन से करने पर, शिक्षा विभाग इसकी जांच कर रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने शुक्रवार को बताया कि हमने एक टीम एपीओ के नेतृत्व में मिशन छात्रावास में भेजा है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच दल में एपीओ एमवी राव, बीईओ देवांगन एवं सीएसी शामिल हैं।

प्रताड़ित दोनों बच्चों के परिजनों ने बताया कि दोनों छात्र मिशन छात्रावास में रहकर प्राथमिक शाला बांडागुडा बीजापुर में पढ़ाई करते हैं। वहां पर दसवीं का एक छात्र बच्चों को बांधकर बेल्ट से मारता है। इस कारण बच्चे डर से बिना बताये छात्रावास से भाग गये। बच्चों को धमकाना, उल्टी-सीधी बात करने से छात्रावास के बच्चों में दहशत बना हुआ है। बच्चों की देख-रेख की जिम्मेदारी छात्रावास वार्डन की होती है, लेकिन इस तरह की घटना से वार्डन की लापरवाही उजागर हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे