दंतेवाड़ा : विनोबा एप से संचालित होंगी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शिक्षा की गतिविधियां
दंतेवाड़ा, 27 जून (हि.स.)।। जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले में विनोबा ऐप के साथ शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम संचालित हो रहा है। जिसके अंतर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सभी शैक्षणिक गतिविधियों को विनोबा ऐप के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एसके. अंबस्ता ने गुरुवार को जिले के समस्त ब्लॉकों में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई और हायर सेकंडरी विद्यालयों से एक-एक शिक्षक के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन कर इसमें ब्लॉक स्तर पर पोस्ट ऑफ द मंथ के विजेताओं को बीईओ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षणिक गतिविधियों को विनोबा एप के माध्यम से संचालित कर शिक्षकों के समय की बचत के साथ-साथ दैनिक कार्य आसान करने वाले मुख्य कार्यक्रमों को शिक्षकों के साथ साझा करना था। इसमें कक्षा एक से 8वीं के लिए बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के साथ लर्निंग आउटकम बढ़ाने के लिए पढ़ेगा दंतेवाड़ा लिखेगा दंतेवाड़ा, जिले में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा करने के लिए मासिक टेस्ट, इसी के साथ-साथ एनएमएमएसई स्कॉलरशिप परीक्षा तथा नन्हे परिंदे सेंटर के बच्चों के लिए मासिक टेस्ट जो ओएमआर शीट के माध्यम से कराया जाएगा की जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे