धमतरी : ई-केवाईसी सत्यापन में धमतरी प्रदेश में नंबर वन

 


धमतरी, 24 दिसंबर (हि.स.)। राशन

कार्डों की ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया में धमतरी जिले ने पूरे प्रदेश

में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। जिले में अब तक

94.44 प्रतिशत राशन कार्डों की ई-केवाईसी पूरी कर ली गई है, जो छत्तीसगढ़

में सर्वाधिक है। प्रशासन की सतत निगरानी और नागरिकों की सक्रिय सहभागिता

से यह उपलब्धि संभव हो सकी है।

जिले में कुल 2 लाख 60 हजार 612 राशन

कार्ड प्रचलन में हैं, जिनमें 8 लाख 59 हजार 354 सदस्य पंजीकृत हैं। इनमें

से 7 लाख 69 हजार 872 सदस्यों की ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी है।

वहीं 1 हजार 389 प्रकरण स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं, जबकि 88 हजार 93

सदस्यों की ई-केवाईसी अभी शेष है। जानकारी के अनुसार एपीएल श्रेणी के 11

हजार 415 राशन कार्डों की ई-केवाईसी अब भी लंबित है। इसके अलावा पांच वर्ष

से कम आयु के 44 हजार 135 बच्चों की ई-केवाईसी नहीं हो सकी है। ई-केवाईसी

पूर्ण न होने के कारण 45 हजार 347 हितग्राहियों के नाम फिलहाल राशन वितरण

सूची से बाहर हैं। प्रदेश स्तर पर तुलना की जाए तो धमतरी 94.44 प्रतिशत

ई-केवाईसी के साथ शीर्ष पर है। सक्ती जिला 93.54 प्रतिशत के साथ दूसरे और

बालोद जिला 93.35 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं सुकमा जिला सबसे

पीछे है, जहां मात्र 58.74 प्रतिशत ई-केवाईसी ही पूरी हो पाई है। प्रशासन

ने शेष हितग्राहियों से अपील की है कि वे शीघ्र अपने नजदीकी उचित मूल्य

दुकान या सेवा केंद्र में जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कराएं, ताकि

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले राशन का लाभ बिना किसी बाधा

के मिलता रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा