स्कूलों में दशहरा की छुट्टियां आज से शुरू

 

रायपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दशहरा की छुट्टियां आज साेमवार से शुरू हो गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार दशहरा अवकाश 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेगा।इसके बाद 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण बच्चों को एक और दिन की छुट्टी मिलेगी। इस प्रकार, छात्र 14 अक्टूबर को स्कूल लौटेंगे। दीपावली पर भी छात्रों को 6 दिन की छुट्टी मिलेगी, जो 28 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगी। स्कूल 4 नवंबर से फिर से खुलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा