धमतरी : परीक्षा शुल्क में वृद्धि, नाराज छात्रों ने कुलपति का जलाया पुतला
धमतरी, 6 जनवरी (हि.स.)। सीएसवीटीयू (छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय) ने सेमेस्टर परीक्षा के शुल्क में एक साथ 500 रुपये की वृद्धि कर दी है। इससे नाराज छात्रों ने शुल्क बढ़ोतरी को लेकर छह जनवरी को प्रदर्शन किया। रूद्री स्थित पालीटेक्निक कालेज परिसर के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व पालीटेक्निक छात्रों ने दोपहर 1.30 बजे विरोध प्रदर्शन किया। कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद कुलपति का पुतला दहन किया। छात्रों व एबीवीपी के पदाधिकारियों ने शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग की। अभाविप ने शुल्क वृद्धि वापस नहीं लेने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
अभाविप के जिला संयोजक गजेंद्र जांगड़े ने बताया कि, सीएसवीटीयू ने सेमेस्टर की परीक्षा में 500 रुपये की एक साथ बढ़ोतरी कर दी है। सेमेस्टर की परीक्षा में वृद्धि होती थी, लेकिन इस बाद मनमाने तरीके से बढ़ोतरी कर दी है। बीते सेमेस्टर परीक्षा में छात्रों ने 800 रुपये परीक्षा शुल्क दिया था। अब छात्रों से परीक्षा शुल्क 1300 रुपये मांगा जा रहा है। 500 रुपये बढ़ोतरी होने से छात्र-छात्रा नाराज हैं। कई छात्रों के पालक गरीब वर्ग से हैं। एकसाथ इस तरह फीस बढ़ोतरी करने से आर्थिक समस्या आएंगी। बढ़ोतरी फीस को वापस लेने की मांग की गई है। फीस वापस नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर दुर्गेश सिन्हा, हितेश घृतलहरे, किशन मीनपाल, जीवराखन, गजेंद्र, मुकुंद, भूमिका, रुद्राणी, अमन, सुशांत, रोहिणी, कल्पना, दिव्या सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा