तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
रायपुर, 17 सितंबर (हि.स.)।राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में स्थित अपना गार्डन के पास एक दर्दनाक हादसे में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर न्यू राजेंद्रनगर के अपना गार्डन के पास तालाब में दो बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई है।
दोनों बच्चे के यूनिफॉर्म और जूता तालाब के बाहर मिला है। दोनों बच्चों की पहचान प्राथमिक स्कूल के छात्र तेजस राउत(10 वर्ष) और विजय दीप(8 वर्ष ) के रूप में की गई ।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मोहल्लेवासियों और पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकला गया।पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा