कोष्टापारा–ब्राह्मण वार्ड सीमा पर पेयजल संकट, एक सप्ताह से परेशान वार्डवासी

 


धमतरी, 02 जनवरी (हि.स.)।कोष्टापारा वार्ड और ब्राह्मण वार्ड की सीमा पर स्थित पानी सप्लाई की मोटर खराब हो जाने से क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। मोटर को मरम्मत के लिए नगर निगम के कर्मचारी ले गए हैं, लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका है। इसके चलते वार्डवासी पिछले एक सप्ताह से पीने के पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं।

स्थानीय नागरिकों देवकी साहू, उमा निर्मलकर, साहिना परवीन, कमल नारायण, संतोष, सुशीला निर्मलकर, परमिला पदवार, चंदा यादव, रीना निर्मलकर, कुसुम देवांगन, लक्ष्मीन देवांगन, गोलू साहू, गौतम कुंभकार एवं मना बावने ने बताया कि मोटर पंप के खराब होने के कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। दो दिन में मोटर पंप बनने की बात कही गई थी, लेकिन स्थिति जस की तस है।

आशीष निर्मलकर, सन्नी निर्मलकर, सेतराम देवांगन, रामबाई, शांति बाई, राम बाई ने बताया कि वार्ड के सुलभ शौचालय के ऊपर लगी पानी टंकी भी टूट चुकी है, जिससे पानी व्यर्थ बह रहा है। पानी की कमी के कारण शौचालय में गंदगी फैल गई थी। इसकी सफाई नगर निगम के पानी टैंकर से लगभग एक सप्ताह बाद कराई गई। गंदगी और पानी की समस्या के चलते क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

ब्राह्मण पारा वार्ड के पूर्व पार्षद राजेश पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है। समय पर सफाई और जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि वार्डवासियों को राहत मिल सके। पेयजल संकट ने आमजन की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इस संबंध में ब्रह्मपारा वार्ड पार्षद कोमल सार्वा ने बताया कि मोटर पंप की मरम्मत के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम के जल विभाग को समस्या से अवगत करा दिया गया है और इंजीनियरों ने जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया है।

कोष्टापारा वार्ड के पार्षद संतोष सोनकर ने कहा कि जैसे ही पेयजल संकट की शिकायत मिली, तुरंत नगर निगम को सूचना दी गई। निगम के कर्मचारी मोटर पंप को मरम्मत के लिए ले गए हैं और शीघ्र ही इसे दुरुस्त कर जलापूर्ति बहाल की जाएगी। साथ ही शौचालय के ऊपर टूटी टंकी के स्थान पर नई टंकी लगाने का प्रस्ताव भी निगम में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा