धमतरी : गोकुलपुर वार्ड में पेयजल संकट बरकरार, राहत के उपाय नहीं

 


धमतरी, 28 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम प्रशासन के बेहतर व्यवस्था नहीं होने से आज भी कई जगहों पर पेयजल संकट बनी हुई है। निजी बोर से पानी लेकर वार्डवासी प्यास बुझा रहे हैं। वार्डवासियों ने नगर निगम से इस भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है, ताकि उनके घरों तक पानी मिल सके।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गोकुलपुर वार्ड के नवनिर्मित पानी टंकी में 11 लाख लीटर पानी भरा जा रहा है। कनेक्शनों में यहां से पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। गोकुलपुर के वार्डवासी बिहारी साहू, बाबूलाल साहू, कांशीराम साहू, शिवाजी साहू, भेदूप्रसाद साहू, कलिन्द्री साहू, शिवकुमारी साहू, कला बाई आदि ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अप्रै्रैल माह में भीषण गर्मी पड़ रहा है, इससे वार्ड में पेयजल संकट शुरू हो गई है। वार्ड में अखाड़ा के पास, ठाकुर पारा और भटगांव मार्ग में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। बोर वाले निजी घरों में जाकर पानी भरना पड़ रहा है। शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करीब 34 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालित हैं। इसके बाद भी शहर में कई ऐसे भी इलाके हैं, जहां तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसमें गोकुलपुर वार्ड भी शामिल हैं। वार्डवासियों की मांग पर यहां करीब 11 लाख लीटर क्षमता वाले ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण भी कराया गया है। चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले इसका नगर निगम प्रशासन की ओर से लोकार्पण भी किया गया है। इसके बावजूद यहां पानी की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। महीनेभर से यहां अखाड़ा के पास लगे मोटरपंप खराब पड़ा है। यही वजह है कि अखाड़ा के पास, ठाकुर पारा और भटगांव रोड में रहने वाले वार्डवासियों को पानी के लिए समस्या हो रही है। पूर्व पार्षद महेश साहू, वार्डवासी आशा साहू, सुराज बाई यादव ने बताया कि गोकुलपुर में लाखों रुपये खर्च कर पानी टंकी बनाया गया है, लेकिन अब तक पुराना कनेक्शन को नए में शिफ्ट नहीं किया जा सका। इसके चलते वार्डवासियों के लिए यह पानी टंकी शो-पीस ही है। जब तक पाइप लाइन का कनेक्शन शिफ्ट नहीं किया जाएगा, यहां पानी की समस्या दूर नहीं हो सकती। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत करा चुके हैं, इसके बाद भी राहत नहीं मिल रही। बस्ती में पानी की समस्या को जल्द दूर नहीं किया गया, तो वार्डवासी नगर निगम और कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री