प्रभु यीशु मसीह के जन्म का नाटक प्रस्तुत, शहर में निकला जुलूस

 




धमतरी,17 दिसंबर (हि.स.)। प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन के पूर्व मसीही समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार 17 दिसंबर को सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च धमतरी के संडे स्कूल के बच्चों ने प्रभु नीशु मसीह के जन्म का लघु नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम हुए।

दोपहर बाद मसीही समाज द्वारा शहर में प्रभु यीशु मसीह के सम्मान में जुलूस निकाला गया। जुलूस में काफी संख्या में मसीही समाज के लोग शामिल हुए।

मेनोनाईट चर्च में कार्यक्रम का संचालन सपना नाल, सविता खि्रस्टी, पास्टर अक्षय जोसेफ ने किया। शहर में दोपहर तीन बजे मेनोनाईट चर्च से समाज द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस में आर पीटर, संरक्षक पा. राजू वर्गिस, अध्यक्ष पास्टर सीके भेलवा, उपाध्यक्ष पा. तिरेन्द्र बिभार, उपाध्यक्ष रेव्ह डॉ. डायमण्ड फिलस, जनरल सेक्रेटरी पा. पी. एल. लारेन्स, कोषाध्यक्ष पां. डेविस जान कुमार, सहसचिव पा. थानू राम पा. शिमोन नारंग,पा. तिरेन्द्र बिभार पा. आलोक मजूमदार पा. संतोष साहू मनमोहन साहू, पास्टर अक्षय जोसफ, पास्टर जेम्स राम, पास्टर हेमंत, पास्टर नीरज कुशवाहा, डॉ नीरज नेताम, सेविका डॉ अर्चना नेताम, अनुराग मसीह, योगेश लाल, वैलेस् चरण , स्वप्निल सोनवानी, वर्णिका, स्वप्ना पॉल सहित मसीही समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा