रायपुर : डॉ. रमन ने माथुर, मंडाविया और नबीन से की मुलाकात
रायपुर , 4 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता वापसी के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। वहीं कांग्रेस की हार के बाद सीएम बघेल ने रविवार की देर शाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंपा। इसी बीच भाजपा के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने रविवार की देर रात को केन्द्रीय मंत्री ओम माथुर, मनसुख मंडाविया और नीतिन नबीन से मुलाकात की।
इस भेंट मुलाकात की जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, विजय के सूत्रधार भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, संगठन को सशक्त करने वाले केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने वाले सह प्रभारी नीतिन नबीन से इस ऐतिहासिक विजय के उपरांत मुलाक़ात कर जीत की बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र