डॉ चरणदास महंत बने नेता प्रतिपक्ष

 


रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सक्ती से विधायक डॉ चरणदास महंत को कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। लोकसभा सदस्य दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है।

तीन दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस विधायकों के साथ रायपुर में रायशुमारी की थी। बैठक के बाद माकन ने बताया था कि विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष तय करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है। रायशुमारी में विधायकों ने महंत के नाम पर सहमति जताई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव/आकाश