बलौदाबाजार : कलेक्टर ने की किसानों से गौठानों में पैरा दान करने अपील

 




बलौदाबाजार, 28 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर चंदन कुमार ने मंगलवार को किसानों से अपील करते हुए कहा कि, किसान अपने-अपने गांव के गाैठान में पैरा का दान करे, जो वर्तमान समय की मांग है।

कृषि उप संचालक दीपक कुमार के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा मैदानी अमलो के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले में खरीफ 2023 अंतर्गत 196690 हेक्टेयर में धान की फसल ली गई थी जिसकी की कटाई का कार्य जारी है। वर्तमान में कृषको द्वारा हार्वेस्टर के माध्यम से धान की कटाई कराने का प्रचलन बढ़ा है, तथा कटाई पश्चात अगले फसल के तैयारी के लिए खेत में बचे हुए पैरा (पराली) के तत्काल निराकरण हेतु इसे जला दिया जाता है, जो उचित कृत्य नहीं है, वर्तमान समय में यह पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बड़ा समस्या बन चुका है।

फसल अवशिष्ट जलाने पर जुर्माना

फसल अवशेष जलाने पर अर्थदण्ड के अन्तर्गत 2 एकड़ तक के भू-स्वामी को 25 सौ रुपये तक तथा 2 से 5 एकड़ तक 5 हजार तथा 5 एकड़ से अधिक के भू-स्वामी को 15 हजार रुपये अर्थदण्ड का प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद