कोरबा : जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बाजुओं में काली पट्टी लगाकर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

 




























कोरबा, 4 दिसंबर (हि. स.)। जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर से मितानिन के द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत पर उचित न्याय नहीं मिलने से नाराज साथी डॉक्टरों ने आज सोमवार को बाजुओं में काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

घटना को लेकर शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर शीला वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते 26 नवंबर को जिला अस्पताल के प्रसूती कक्ष में एक पीड़ित महिला का इलाज कर रही थी। इसी दौरान कक्ष में उमा नाम की मितानिन महिला खड़ी थी, जिसे मैंने पीड़ित महिला का परिजन समझ कर पीड़िता की मदद करने के लिए कहा, जिस पर मितानिन ने मना कर दिया। मैंने उसे इलाज में सहयोग नहीं करने की स्थिति में कक्ष से बाहर जाने के लिए कहा और पीड़िता के परिजनों को बुलाने के लिए कहा।

मितानिन ने बाहर जाने से मना कर दिया और मोबाइल निकल कर वीडियो बनाने लगी। चूंकि महिला मरीज प्रसव की स्थिति में थी तो मैंने उसे वीडियो बनाने से मना किया तो वह नहीं मानी जिस पर मैंने उसके मोबाइल को हटाने का प्रयास किया तो मोबाइल जमीन पर गिर पड़ा, मितानिन आग बबूला होकर मुझ पर झपट पड़ी और मेरे साथ मारपीट की।

मैने इसकी शिकायत अपने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से की है। पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराएं लगाई हैं, जो नाकाफी है। ड्यूटी के दौरान मेरे साथ हुई मारपीट से मैं काफी क्षुब्ध हूं। मेरी मांग है कि शासकीय कार्य में बाधा की भी धारा लगाई जाए, ताकि आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।

अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे साथी डॉक्टरों से कहा कि हमारी साथी ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ एक मितानिन द्वारा मारपीट और बदसलूकी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है, परंतु पुलिस ने मामूली धाराएं लगाई गई है। हम मितानिन महिला पर कड़ी कार्रवाई की मांग को आज सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा हमने पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल को भी लिखित शिकायत की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी