13 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश ने ली बैठक

 


बेमेतरा, 22 जून (हि.स.)। नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा शनिवार को जिला न्यायाधीश कक्ष में न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। उक्त बैठक में न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों में मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण करने हेतु चर्चा की गई।

बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा साथी न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष कर चेक बाउंस प्रकरण, घरेलू हिंसा अधिनियम प्रकरण भरण पोषण प्रकरण एवं अन्य दांडिक प्रकरणों में आपसी सुलह समझौते से शांति पूर्ण निपटारे हेतु प्रेरित किया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराकम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत की भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल