जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालिंटियर्स की ली गई बैठक

 


जगदलपुर, 13 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के प्लान आफ एक्शन के क्रियान्वयन एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध में आज गुरूवार को पैरालीगल वालिंटियर्स की बैठक -प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह बैठक मनीष कुमार ठाकुर, प्रधान जिला न्यायाधीश- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर के न्याय सदन भवन में आयोजित की गई।

प्रशिक्षण-बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जगदलपुर की सचिव सुश्री अंकिता कश्यप द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चयनित पैरालीगल वालिंटियर्स को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी दी गई।पैरालीगल वालिंटियर्स को विधिक सेवा योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु बस्तर जिले के समुचे अंचल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने तथा 13 जुलाई 2024 को होने वाले नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सुश्री अंकित कश्यप द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालिंटियर्स से उनके कर्तव्य एवं उनके द्वारा आमजन को क्या-क्या एवं किस प्रकार सहयोग किया जा रहा है, इस संबंध में जानकारी ली गई। उन्हें आमजनों को सहायता प्रदान करने में हुए अनुभवों को साझा भी किया गया। उक्त आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वॉलिंटियर्स को उन्हें उनके कार्यों के संबंध में अवगत कराते हुए प्रेरित किया गया कि वे ऐसा कार्य करें जिससे जरूरतमंद व्यक्ति और विधिक सेवा संस्था के मध्य की दूरी मिटे ।न्याय के इस अभियान की सभी बाधाएं समाप्त हो जाएं। साथ ही उनके कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये गये । आवश्यक कानून संबंधी जानकारी विस्तार से देते हुए विधिक सेवाओं की योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाए जाने हेतु न्याय सबके लिए लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में निर्देश भी दिए गये ।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे/केशव