बीजापुर : जिला बदर की कार्रवाई हुई स्थगित, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
बीजापुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस के द्वारा निष्कासित राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को विधानसभा चुनाव से पहले जिला दंडाधिकारी ने जिला बदर की कार्रवाई के बाद अजय सिंह को जिले से बाहर जाना पड़ा था। सत्ता परिर्वतन के साथ ही छग शासन के गृह सचिव ने जिला दंडाधिकारी की कार्रवाई को निरस्त करते हुए जिला बदर की कार्रवाई के स्थगित करने के बाद अजय सिंह शनिवार को परिवार सहित बीजापुर पहुंचे। इस मौके पर भैरमगढ़ में जोरदार आतिशबाजी कर अजय सिंह का स्वागत किया गया।
इस दौरान अजय सिंह ने बीजापुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में हार के पूर्वानुमान की वजह से बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने मेरे खिलाफ कलेक्टर राजेंद्र कटारा को अपना मोहरा बनाकर जिला बदर की कार्रवाई करवाया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे