कोरबा : डायरेक्टर जनरल फारेस्ट व स्पेशल सेक्रेटरी गोयल पहुंचे एसईसीएल गेवरा मेगा प्रोजेक्ट
कोरबा, 23 नवम्बर (हि. स.) । डायरेक्टर जनरल फारेस्ट व स्पेशल सेक्रेटरी भारत सरकार चन्द्र प्रकाश गोयल गुरुवार को एसईसीएल गेवरा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे हैं। उनके साथ एसईसीएल के चेयरमैन सीआईएल पीएम प्रसाद तथा एसपी यादव, एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एफसी) हैं। एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने उनका आत्मीय स्वागत किया। गेवरा हाउस में समीक्षा बैठक की।
डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट चंद्रप्रकाश गोयल और कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद 23 नवंबर को कोरबा-पश्चिम के गेवरा क्षेत्र पहुंचे। जब वे गेवरा स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतरे तब गेवरा प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। गेवरा स्टेडियम में हेलीपैड पर एसईसीएल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल और कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद मेगा माइंसमीटिंग के बाद कुसमुंडा का जायजा लेंगे। गेवरा परियोजना विस्तार को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन गंभीर है। उत्पादन बढ़ाने के लिए जमीन का अधिग्रहण यहां पर गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसके लिए आए दिन हड़ताल का सामना एसईसीएल प्रबंधन को करना पड़ता है। खदान प्रबंधन ने आला अधिकारियों की विजिट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन चर्चा है कि जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर उनका ध्यान केन्द्रित है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी