धर्मसेना के प्रदेश संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 101 परिवारों की कराई घर वापसी

 


रायपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)।कोरबा जिले में क्रिसमस से एक दिन पहले धर्मसेना के प्रदेश संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 101 परिवारों की घर वापसी कराई । जूदेव ने सभी परिवारों के गंगाजल से पैर धोए और उन्हें तिलक लगाकर घर वापसी की बधाई दी।

प्रदेश में हो रहे लगातार धर्मांतरण के खिलाफ काम करने वाले दिलीप सिंह जूदेव जिन्होंने ‘घर वापसी’ नामक अभियान चलाया था जिसको भारी समर्थन मिला। इस अभियान के अन्तर्गत ऐसे हजारों लोगों को पुनः हिन्दू धर्म में वापस लाया गया जो ईसाई मिशनरियों के प्रभाव में आकर पहले ईसाई बन गये थे। अब इस अभियान को उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आगे ले जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में धर्म सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख एवं धर्म सेवा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो कर धर्मांतरित 101 परिवारों के पांव धोकर हिंदू धर्म में घर वापसी कराया ।

इस अवसर पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि आज हिंदुत्व किसी जाती का नहीं वरन राष्ट्रीयता का प्रतीक है।इतिहास गवाह है कि जहां हिन्दू घटा है ,वहां देश बंटा है।इसीलिए हिंदू बचाना मंदिर बनाने से बड़ा कार्य है क्योंकि हिंदू ही मंदिर बनाएगा ,मंदिर हिंदू नहीं ।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन चल रहा जिस पर अंकुश लगाने का संगठन प्रयास कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा