धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी

 


रायगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)।जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। इसी क्रम में बीती रात जंगल से निकलकर खाने की तलाश में जंगली हाथी बोकरामुड़ा के सरकारी राशन दुकान में पहुंच गया और सोसायटी को तोड़कर भीतर रखे चावल को अपना आहार बनाया।

कुछ माह पहले भी वन मंडल धरमजयगढ़ के एडूकला में राशन दुकान पहुंचकर चैनल गेट तोड़ते हुए जंगली हाथी ने चावल खा कर अपना भूख मिटाया था। उसके बाद रविवार की देर रात इसी वन मंडल के बोकरामुड़ा में हाथी द्वारा इस तरह की घटना देखने को मिली है।बहरहाल वन विभाग की टीम जंगली हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग करने की बात कह रहा है।लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा