बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : जिले में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
बेटियों को आगे बढ़ाने पूरे जोश के साथ दौड़े जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और जिलेवासी
धमतरी, 5 मार्च (हि.स.)। भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अम्ब्रेला योजना ’मिशन शक्ति’ के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत पांच मार्च को जिले में मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ेगा धमतरी, बेटियां भरेगी उड़ान को साकार करते हुए सुबह छह बजे से स्थानीय इनडोर स्टेडियम धमतरी में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि सहित व्यापारी, सामाजिक संगठनों तथा बढी़ संख्या में आमजनों ने बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश देते हुए पूरे जोश से दौड़ लगायी। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष््र्णेय ने हरी झण्डी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया, जो कि इंडोर स्टेडियम आमातालाब रोड धमतरी से शुरू होकर गौरव पथ, इतवारी बाजार, घड़ी चैक, रत्नाबंधा चैक, अंबेडकर चैक होते हुए इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, नगरनिगम आयुक्त विनय पोयाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उप संचालक समाज कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मैराथन को सफल बनाने में सामाजिक संगठन व्यापारी वर्ग का रहा विशेष सहयोग
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत् आयोजित दौड़ेगा धमतरी, बेटियां भरेगी उड़ान को सफल बनाने में जिले के विभिन्न वर्गों ने अपना अमूल्य योगदान दिया, जिसमें पूज्य सिंधी समाज, छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स, ऋतुराज पवार मीडिया पार्टनर, गुप्ता हास्पीटल, नंदा हास्पीटल, लालचंद छाजेड़ ज्वेलर्स, पंडित राजेश शर्मा, अरिहंत ज्वेलर्स, रोटरी एवं इनरव्हील क्लाब, यूथ हास्टल, धमरी रनर्स ग्रुप और मेडिकल एसोसियेशन शामिल है। इन सभी को कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया।
जुम्बा पर थिरके जनप्रतिनिधी, अधिकारी, बच्चे और बूढ़े
मैराथन के पूर्व इंडोर स्टेडियम में जुम्बा डांस कराया गया, जिसमें जनप्रतिनिधी, अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठन, युवा, स्कूली बच्चे तथा जिलेवासियों ने पूरी मस्ती से जुम्बा डांस किया।
मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों में 12 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के महिला में यामिनी सिन्हा प्रथम, हिमानी साहू द्वितीय और रश्मि साहू तृतीय, 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग महिला में किरण साहू प्रथम, श्रेयारानी द्वितीय, प्रीति देवांगन तृतीय, 45 से 60 वर्ष तक में सुभांगी थिटं प्रथम, श्वेता नानकानी द्वितीय और भारती जेठवानी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह 12 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के पुरूष प्रतिभागियों में गौरव ठाकुर प्रथम, लोकेन्द्र नरेटी द्वितीय, भरत यादव तृतीय, 18 से 45 वर्ष तक के पुरूष में लोमश कुमार प्रथम, डूमन कोर्राम द्वितीय, यशवंत साहू तृतीय और 45 से 60 वर्ष में बी.के.लकरा प्रथम, राम कुमार द्वितीय और आशिष थिटे तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा पिता-बेटी वर्ग में जोया खान-मो.अयान प्रथम, आयुषी-भुनेश्वर प्रसाद द्वितीय और आस्था-रूपन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मां-बेटी वर्ग में भाग्यश्री गजेन्द्र-वान्या प्रथम, नव्या गांधी-नम्रता गांधी द्वितीय और आस्था-रूपन कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा