धमतरी बंद रहा सफल, सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली

 




धमतरी, 24 दिसंबर (हि.स.)। कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसक घटना और कथित धर्मांतरण के विरोध में बुधवार को आहूत छत्तीसगढ़ बंद का धमतरी में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही शहर की अधिकांश दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने बंद को समर्थन देते हुए जनआक्रोश रैली निकाली।

अंत में सर्व हिंदू समाज, चैंबर आफ कामर्स, कैट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम कड़ी कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

धमतरी में सर्व हिंदू समाज, चैंबर आफ कामर्स, कैट सहित विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के सदस्य बंद को सफल बनाने के लिए सक्रिय रहे। संगठन के लोग बाजार क्षेत्र में घूम-घूमकर व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील करते नजर आए। कुछ स्थानों पर दुकानें सफाई के नाम पर खुली मिलीं, लेकिन जैसे ही संगठन के सदस्य पहुंचे, दुकानदारों ने स्वेच्छा से शटर गिरा दिए। बंद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स, कैट सहित अनेक संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ। बाजार, दुकानें, होटल और कई निजी संस्थान बंद रहे, जबकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर और आवश्यक आपात सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहीं। दोपहर में घड़ी चौक में संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आमाबेड़ा की घटना की कड़ी निंदा की और धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों पर सख्ती जरूरी है। इस दौरान सर्व हिंदू समाज एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रैली और सभा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

इस दौरान सर्व हिन्दू समाज अध्यक्ष महेश रोहरा, महासचिव अशोक पवार,

संरक्षक दीपक लखोटिया, जानकी शर्मा, श्याम अग्रवाल, बिशेषर पटेल, हरजिंदर

सिघ छाबड़ा, श्याम अग्रवाल, यशवंत साहू, विजय गोलछा, पवन अग्रवाल, वरुण

राय, दिलीप पटेल, नन्दलाल जसवानी, धनेश्वर निर्मलकर, कैलाश कुकरेजा, राजा

रोहरा, कपिल देशलहरे, पुरुसोत्तम निषाद, प्रतीक सोनी, कोमल सार्वां, विजय ठाकुर, प्रिंस जैन, लक्षमन पहलवान, चित्रेश साहू,

अमन राव, भूपेंद्र मिश्रा, हेमराज सोनी, ज्योति साहू, शशांक कृदत, मनीष

पटेल, शैलेश चंद्राकर, महेन्द्र खंडेलवाल, देवेंद्र मिश्रा, अजय साहू,

नीलमणि साहू, लक्ष्मण राव मगर, विनोद रणसिंह, शैलेष चंद्राकर, संदीप

अग्रवाल, पियूष पारख, देवेंद्र अजमानी, बसंत मिनपाल सहित बड़ी संख्या में

हिंदू संगठन, व्यापारिक संस्था से जुड़े लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा