गोधाम में श्रद्धालुओं ने गाय की पूजा

 




श्रद्धालुओं से कराया गया गोपूजन

धमतरी,21 नवंबर (हि.स.)। सोमवार कार्तिक शुक्ल अष्टमी के अवसर पर गोपाष्टमी का पर्व जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया। मां अंगारमोती गोधाम तुमाबुजुर्ग में भी गोपाष्टमी के अवसर पर गोपूजन किया गया।

मां अंगारमोती गोधाम ग्राम तुमाबुजुर्ग में पूर्ण वैदिक पद्धति से सामूहिक गौपूजन का आयोजन किया गया। इस गोपूजन में विशेष रूप से पहुंचे पंडित अयोध्या पाण्डे ने विस्तृत पूजा कराई। समस्त पूजन सामग्री की व्यवस्था गोशाला समिति ने की थी। पूजन के बाद गुड़ और खिचड़ी का प्रसादी वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष दीपक लखोटिया ने बताया कि इस गोधाम में गोसेवकों की मदद से यहां गाय है। देखरेख समिति द्वारा की जाती है। गोपाष्टमी के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचकर गोपूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दिन गोकुल, मथुरा, वृन्दावन, द्वारिका और पुरी में श्रद्धा और समर्पण के साथ यह पर्व मनाते हैं। इस दिन भगवान कृष्ण और विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। गोपाष्टमी में गाय और बछड़ों का विशेष पूजा की जाती है। गोधाम में आयोजित पूजन में समिति अध्यक्ष दीपक लखोटिया उपाध्यक्ष अजय जैन, कोषाध्यक्ष सुबोध राठी, सह कोषाध्यक्ष हेमराज सोनी, सचिव नरेन्द्र जायसवाल, सहसचिव वरूण राय, महावीर गोयल, गोपाल शर्मा, महानंद साहू, धीरज अग्रवाल, शैलेष वाजपेई, रमेश जैन, गजानंद साहू, हरदेल साहू, निरंजन सिन्हा, देवेन्द्र राठी, बीएल जैन, योगेश साहू, अमित अग्रवाल, रंजीत छाबड़ा सहित बटी संख्या में श्रदाल मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा