विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए नवनिर्वाचित चित्रकोट विधायक

 


जगदलपुर, 16 दिसंबर(हि.स.)। जिले के ग्राम टेकामेटा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नवनिर्वाचित चित्रकोट विधायक विनायक गोयल का प्रारम्परिक रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पशुधन विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग की शिविर का स्टॉल लगाया गया था, इस शिविर में हितग्राहियों ने पहुंचकर योजना का लाभ लिया। इस दौरान सरपंच टेकामेटा उर्मिला गोयल, जिला पंचायत रैतू राम बघेल, बाबुल नाग, सोमारू कश्यप, रितेश दास जोशी, जलंधर कश्यप, अनंत कश्यप, तुलाराम कश्यप, दशरथ, गुलाब सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे