उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ग्राम नेउरगांव खुर्द में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए

 


रायपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा आज शनिवार को ग्राम नेउरगांव खुर्द में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री शर्मा क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर श्रीमद भागवत कथा श्रवण किया।

उन्होंने श्रीमद भागवत पुराण पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रदेश तथा क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशीराम धुर्वे, संतोष पटेल, कैलाश चन्द्रवंशी, मनीराम साहू, मन्तु पोर्ते, सन्तराम धुर्वे, नीतेश अग्रवाल, बृजेन्द्र तिवारी, गणेश तिवारी, क्रांति गुप्ता, डॉ. टीआर राणा, भुनेश्वर पटले, सीएल भगत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल