उप मुख्यमंत्री साव आज राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल

 




रायपुर 24 सितंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मंगलवार काे बिलासपुर में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। वे आज सवेरे 11 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर एक बजे बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक बिलासपुर के नेहरू चौक स्थित अपने निवास कार्यालय में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल