रायपुर : डीईओ आफिस में आगजनी के बाद बिल्डिंग को तोड़ दिया जाना भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश : पीसीसी चीफ बैज

 


रायपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगी आग के बाद बिल्डिंग को तोडे़ गए मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मंगलवार को बड़ा बयान द‍िया है। बैज ने आरोप लगाया है क‍ि, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आग जानबूझकर लगायी गई है यह एक षड्यंत्र है, जो दस्तावेज़ जले हैं उसमे कई वित्तीय फ़ाइले, नियुक्ति की फ़ाइल थी। आगजनी की घटना को लेकर बनाई गई जांच कमेटी की जांच से पहले अब बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है जो भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश की जा रही है।

इसके अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दिल्ली में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के घर डिनर डिप्लोमेसी को लेकर कहा है कि, बृजमोहन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है। हमेशा सरकार की ग़लत नीतियों, भ्रष्टाचार और हाल ही में जम्‍बूरी को लेकर जो 10 करोड़ का घोटाला है वो मामला उठाए थे जिससे कहीं न कहीं सरकार बैकफुट पर आई है। बैज का आरोप है क‍ि, दिल्ली में उनके निवास पर सभी लोगों का भोजन करना इसमें बृजमोहन अग्रवाल की नई रणनीति और नई चाल चलने की प्लानिंग है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर