नवनिर्मित अटल आवास में पानी, बिजली की सुविधाओं की मांग

 




धमतरी, 24 जून (हि.स.)। औद्योगिक वार्ड के रहवासियों के लिए महिमा सागर वार्ड में अटल आवास का निर्माण किया गया है। यहां पर कुछ परिवार जाकर निवास कर रहे हैं। लेकिन यहां पानी, बिजली की सुविधा नहीं है, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 24 जून को नगर निगम कार्यालय पहुंचे जयकुमार, कामिन बाई, सीता बाई, राजकुमार ने बताया कि पानी बिजली की सुविधा न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यदि यह सुविधा मिल जाती है तो काफी राहत मिलेगी। वर्षा ऋतु में पानी गिरने से हमेशा खतरा बना रहता है, वहीं दिन ढलते ही यहां पर कीड़े-मकोड़ों का खतरा बना रहता है। यदि बिजली की व्यवस्था हो जाती है तो यहां काफी राहत मिलेगी। महापौर विजय देवांगन ने वार्डवासियों की समस्या को सुनने के बाद नियमानुसार सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया है। मालूम हो कि औद्योगिक वार्ड के स्टेशनपारा निवासी व अन्य स्थान के रहवासियों को अटल आवास में शिफ्ट करने के लिए यहां निर्माण किया गया है, लेकिन कई कार्य अधूरे हैं, जिसके कारण पूरी तरह से यहां लोगों को शिफ्ट नहीं किया गया। कुछ जरूरतमंद जिनके पास आवास नहीं है वे यहां जाकर शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा